अमेरिका: सैन डिएगो बीच पर पलटा नौका, 3 लोगों की मौत, 2 भारतीय बच्चों सहित 7 लापता

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

न्यूयॉर्क: अमेरिका में नाव हादसा हुआ है. यहां सैन डिएगो शहर के पास प्रशांत महासागर में प्रवासियों से भरी एक छोटी नौका पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो भारतीय बच्चों सहित 7 अन्य लापता हैं. यह हादसा तब हुआ, जब कम से कम 16 लोगों को ले जा रही नौका कैलिफोर्निया के सैन डिएगो शहर से लगभग 24 किलोमीटर उत्तर में ‘टॉरे पाइंस स्टेट बीच’ के पास पलट गई.

लापता लोगों की तलाश जारी

एक बयान में अमेरिकी तटरक्षक बल ने कहा, ‘‘सैन डिएगो क्षेत्र में तटरक्षक दलों को सुबह लगभग साढ़े छह बजे एक नौका के पलटने की सूचना मिली. तीन लोगों के शव बरामद किए गए और 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’ बयान में कहा गया कि बचाए गए लोगों से पूछताछ के बाद यह अनुमान है कि लगभग 7 और लोग लापता हैं. लापता लोगों को खोजने के लिए हेलीकॉप्टर, सैक्रामेंटो सी-27 स्पार्टन विमान तथा अन्य संसाधनों की मदद लेने का निर्देश दिया गया है.

भारतीय परिवार हुआ प्रभावित

एक्स पर पोस्ट कर सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा, ‘‘कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के पास ‘टॉरे पाइंस स्टेट बीच’ के निकट एक नौका के पलटने की घटना बेहद दुखद है.’’ इसने कहा, ‘‘इस घटना का शिकार एक भारतीय परिवार भी हुआ है. दंपति को ‘स्क्रिप्स मेमोरियल अस्पताल ला जोला’ में भर्ती कराया गया जिसके 2 बच्चे लापता हैं.’’ वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावित भारतीय परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है. इसने कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं.’’

तटरक्षक अधिकारी ने कहा

तटरक्षक अधिकारी ने ‘सीबीएस न्यूज’ से कहा कि यह संदिग्ध तौर पर मानव तस्करी से जुड़ी घटना हो सकती है. अधिकारियों ने बताया कि घटना में घायल हुए 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ‘एनसिनिटास’ के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी जॉर्ज सांचेज ने सीएनएन को बताया कि कुछ घायलों को मामूली तो कुछ को गंभीर चोटें आई हैं.

Latest News

Varanasi: गांव की पगडंडियों से निकल कर आसमान में उड़ने लगे है महिलाओं के हौसले

Varanasi: सरकार द्वारा दिए गए ड्रोन ने कशी के महिलाओं को पंख लगा दिया तो ,अब ड्रोन पायलट महिलाओं...

More Articles Like This