America Firing: एक बार फिर अमेरिका से गोलीबारी की घटना सामने आई है. ताबड़तोड़ फयारिंग की यह घटना अमेरिका के दक्षिणी वर्जीनिया में हुई है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में कई कानून प्रवर्तन अधिकारी घायल हुए हैं.
घटना की जानकारी अमेरिका के एक सांसद ने दी है. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य जॉन मैकगायर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं उन अधिकारियों के साथ हैं, जिन्हें पिट्सिल्वेनिया काउंटी में गोली लगी है.
घटनास्थल से मिली तस्वीरों में बड़ी संख्या में पुलिस और आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन खड़े दिखाई दे रहे हैं. मैकगायर ने लिखा, ‘‘हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और प्रभावित सभी लोगों के प्रति इस कठिन समय में अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.’’ मालूम हो कि पिट्सिल्वेनिया काउंटी उत्तरी कैरोलाइना के साथ लगती राज्य की दक्षिणी सीमा पर स्थित है.
पहले भी हुई थी गोलीबारी की घटना
मालूम हो कि इससे पहले इसी महीने 12 अगस्त को अमेरिका में टेक्सास राज्य की राजधानी ऑस्टिन में गोलीबारी की घटना हुई थी. यहां एक बंदूकधारी ने ‘टारगेट’ कंपनी के एक स्टोर के पार्किंग क्षेत्र में गोलीबारी कर दो वयस्कों और एक बच्चे की हत्या कर दी थी. अधिकारियों ने बताया था आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की एक कार से फरार हो गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.