Houston Shootings: अमेरिका के ह्यूस्टन में दो अलग-अलग जगहों पर हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें हमलावर भी शामिल है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी लग रही हैं.
पुलिस ने बताया कि यह बुधवार को हुई. ह्यूस्टन के उपनगर शुगर लैंड में एक कार चालक ने दूसरी कार पर गोलियां चलाई. दूसरी कार के ड्राइवर को गंभीर चोट लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस प्रवक्ता एलिसिया एलानिज ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह रोड रेज का मामला था या किसी और वजह से झगड़ा हुआ था.
इस घटना के करीब आधे घंटे के बाद और पहली वारदात से करीब 11 किलोमीटर दूर एक मैकेनिक की दुकान में गोलीबारी की सूचना मिली. पुलिस अधिकारी लेफ्टिनेंट लैरी क्रॉसन ने बताया कि वहां हमलावर ने एक मैकेनिक और एक गवाह को गोली मारी. गवाह उस समय हमलावर का वीडियो बना रहा था, जब वह वहां से जा रहा था.
पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाओं में हमलावर और वाहन का विवरण एक जैसा था. थोड़ी देर बाद पुलिस को उसका शव करीब 6 किलोमीटर दूर एक वाहन में मिला. जांच में पता चला कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने अभी तक पीड़ितों और हमलावर के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं.