इंडिगो संकट के बीच रेलवे ने कसी कमर, 37 ट्रेनों में लगाए 116 एक्सट्रा कोच, चलाई स्पेशल ट्रेनें

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indigo flight Cancellations: इंडिगो ने मंगलवार से लेकर आज तक बड़ी संख्या में अपनी उड़ाने रद की हैं. इस वजह से लोगों से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उड़ने रद्दे होने से यात्रियों में गुस्सा भी है. लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए रेलवे ने कमान संभाल ली है.

दरअसल, यात्रियों की डिमांड को देखते हुए और उनके लिए सीटें उपलब्ध कराने के लिए देश भर की कुल 37 ट्रेनों में 116 एक्स्ट्रा कोच लगाए गए हैं. ये देश भर में 114 से ज्यादा एक्स्ट्रा ट्रिप लगाएंगी.

कई ट्रेनों में लगाए गए एक्स्ट्रा कोच

रेलवे की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी रेलवे ने सबसे अधिक अतिरिक्त कोचों को कई ट्रनों में जोड़ा है. जिससे 18 ट्रेनों में यात्रियों की कैपेसिटी बढ़ी है. बताया जा रहा है कि अधिक डिमांड वाले रूट्स पर एक्ट्रा चेयरकार और स्लीपर कोच लगाए गए हैं. ये एक्स्ट्रा कोच 6 दिसंबर 2025 से लागू होंगे, जिससे दक्षिणी क्षेत्र में रहने की कैपेसिटी काफी बढ़ जाएगी.

वहीं, उत्तरी रेलवे ने आठ ट्रेनों में एक्ट्रा कोच लगाए हैं, जिसमें 3AC और चेयर कार कोच जोड़े गए हैं. आज से लागू किए गए इन उपायों से ज्यादा यात्रा वाले उत्तरी कॉरिडोर पर उपलब्धता बढ़ गई है. पश्चिमी रेलवे ने चार से ज्यादा डिमांड वाली ट्रनों में 3AC और 2AC कोच जोड़कर उन्हें बेहतर बनाया है. ये बढ़ोतरी 6 दिसंबर 2025 से लागू होंगी.

रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों का भी किया ऐलान

रेलवे कई ट्रनों में एक्ट्रा कोच की बढ़ोतरी के साथ ही लोगों की राह को आसान बनाने के लिए चार स्पेशल ट्रेन सर्विस भी चला रहा है. इसमें गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल (05591/05592) 7 से 9 दिसंबर, 2025 के बीच चार ट्रिप चलेगी. नई दिल्ली-शहीद कैप्टन तुषार महाजन-नई दिल्ली रिजर्व्ड वंदे भारत स्पेशल (02439/02440) 6 दिसंबर, 2025 को चलेगी.

वहीं, पश्चिमी रेलवे भी लोगों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली रिज़र्व्ड सुपरफास्ट स्पेशल (04002/04001) 6 और 7 दिसंबर, 2025 को चलाएगा. इसके अलावा हजरत निज़ामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रिजर्व्ड सुपरफ़ास्ट स्पेशल (04080) 6 दिसंबर 2025 को वन-वे चलेगी.

Latest News

महापरिनिर्वाण दिवस आज, राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

Mahaparinirvan Diwas 2025: देश आज भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन कर रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version