अंबाला: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान भारत की सेना ने पाकिस्तानी हमलों का करारा जवाब दिया. हालांकि, शनिवार को भारत और पाकिस्तान ने आपसी सहमति से संघर्षविराम का फैसला लिया और अब सीमा पर स्थिति सामान्य बनी हुई है. इस बीच हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान को नापाकिस्तान बताया है. उन्होंने कहा कि झूठ बोलना, छल करना और धोखा देना पाकिस्तान के हथियार हैं. उन्होंने कहा कि अगर आग कोई उग्रवादी हमला किया जाता है, तो उसे देश के ऊपर हमला माना जाएगा और उसका जवाब वैसे ही दिया जाएगा, जैसे देश पर हमला करने पर दिया जाता है.
झूठ बोलना, छल करना, धोखा देना पाकिस्तान के हथियार
मंत्री अनिल विज ने कहा, “ये जो पाकिस्तान है, ये पाकिस्तान नहीं है, बल्कि नापाकिस्तान है. झूठ बोलना, छल करना, धोखा देना ये इसके हथियार हैं. कल सीजफायर की सहमति होने के बावजूद इन्होंने उसका उल्लंघन किया. हमारा नेतृत्व अब पूरी तरह से इसपर निगाह रखेगी. हमारी फोर्सेस, तीनों फोर्सेस पूरी तरह से इस पर निगाह रखे हुए हैं. जिस समय जो करना होगा, उसके लिए पूरी तरह से तैयार है.”
पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया गया
वहीं जब अनिल विज से यह सवाल किया गया कि क्या पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया गया? इसपर उन्होंने कहा, “हमारा नेतृत्व विचार कर रहा है. जो देश के हित में होगा, जो भारत के हित में होगा, जो हिंदूस्तान के हित में होगा, वो किया जाएगा. हमारे लिए सबसे पहले हमारा देश है, इसलिए देश के हित में जो होगा वो किया जाएगा. ये तय कर लिया गया है कि अगर कोई उग्रवादी हमला किया जाता है, वो देश के ऊपर हमला माना जाएगा और उसका वैसे ही जवाब दिया जाएगा जैसा देश पर हमला करने पर दिया जाता है.”
#WATCH अंबाला (हरियाणा): हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, "पाकिस्तान, पाकिस्तान नहीं बल्कि नापाकिस्तान है। झूठ बोलना, छल करना, धोखा देना इनके हथियार हैं। कल सीजफायर की सहमति होने के बावजूद इन्होने उसका उल्लंघन किया… हमारी फोर्स ने इस पर पूरी तरह से निगाह रखी हुई है…" pic.twitter.com/oiOIGTyvoN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
आतंकी हमले के बाद भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर
मालूम हो कि इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर 06-07 मई की रात एयरस्ट्राइक किया था. भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की. इसमें कई आतंकवादी मारे गए. भारत ने इस स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया. इसके साथ ही भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची है. इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया.