पंजाब में पाक की एक और साजिश नाकाम, ISI के दो आतंकी गिरफ्तार, कई पिस्टल और गोला-बारूद बरामद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

तरनतारनः पंजाब की तरनतारन जिला पुलिस ने बुधवार की रात पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कई पिस्टौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. दोनों बदमाश सीमावर्ती गांव लखन के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

डीजीपी गौरव यादव ने बताया

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि समाज विरोधी लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तरनतारन के एसएसपी अभिमनयूं राणा को सूचना मिली थी कि खेमकरण इलाके में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े कुछ आतंकी सक्रिय हैं.

इस सूचना पर डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा, सीआईए स्टाफ व मुखी अमनदीप सिंह रंधावा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो .30 एमएम पिस्तौल और चार ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को आज दोपहर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

Latest News

27 अक्टूबर को ‘भारत समुद्री सप्ताह 2025’ का उद्घाटन करेंगे Amit Shah, नीली अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 27 अक्टूबर (सोमवार) को सुबह 10:30 बजे मुंबई के नेस्को प्रदर्शनी केंद्र...

More Articles Like This