Ayodhya Accident: यूपी के अयोध्या से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां गुरुवार की भोर में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां तीन श्रद्धालुओ की मौत हो गई, वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के रीवा से बोलेरो सवार श्रद्धालु अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान आज भोर में करीब पांच बजे अयोध्या के थाना पूराकलंदर के कल्याण भदरसा गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो ट्रैक्टर-ट्राली सेटकरा गई. घटना के बाद वाहन में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया. इस घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 11 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया. दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.