मोबाइल खोल रहा बाबा चैतन्यानंद के कारनामों की पोल, कई एयरहोस्टेज के साथ मिली फोटोज

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्ली: कई लड़कियों से यौन शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती पांच दिन की पुलिस हिरासत में है. बाबा को लेकर एक बार फिर बड़े खुलासे हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती पूछताछ में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है. वह पूछताछ के दौरान लगातार झूठ बोल रहा है और उसे अपने द्वारा किए गए गलत कार्यों का कोई पछतावा नहीं है.

पुलिस ने बाबा का दो महिला सहयोगियों से कराया सामना

पुलिस की पूछताछ के दौरान, बाबा की दो महिला सहयोगियों को हिरासत में लेकर बाबा से उनका आमना सामना करवाया जा रहा है. पुलिस को बाबा के मोबाइल फोन में कई लड़कियों के चैट्स मिले हैं. बाबा इन चैट्स में लड़कियों को झांसा देकर बरगलाने की कोशिश कर रहा है और प्रलोभन दे रहा है.

पूछताछ में लहातार हो रहा बाबा के फर्जीवाड़े का खुलासा

बाबा ने कई एयरहोस्टेस के साथ फोटो खिंचवाकर अपने फोन में रखा हैं. कई लड़कियों के मोबाइल DP के स्क्रीनशॉट्स बाबा ने अपने मोबाइल फोन में रखे हुए थे. अब बाबा, दिल्ली पुलिस के सवालों का गोलमोल जवाब दे रहा है. सख्ती से पूछताछ करने और बाबा के खिलाफ मौजूद सबूतों को दिखाने पर ही दिल्ली पुलिस के सवालों के जवाब दे रहा है. पूछताछ में बाबा के फर्जीवाड़े का लगातार खुलासा हो रहा है.

बाबा पुलिस के साथ करर हा अजीब व्यवहार

आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को जब से पुलिस ने पकड़ा है, तब से वह अजीब व्यवहार कर रहा है. 16 छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को पटियाला हाउस कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है, ऐसे में उसको वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस स्टेशन आने के बाद पहले दिन की हिरासत में ही चैतन्यानंद ने शाम होते ही फल और अन्य चीजों की डिमांड की. हालांकि, बाबा को खाने में फल पानी दिया गया.

पुलिस ने होटल से गिरफ्तार किया था बाबा को

मालूम हो कि दिल्ली पुलिस ने बीते रविवार को चैतन्यानंद को आगरा के एक होटल ‘फर्स्ट ताजगंज’ से गिरफ्तार किया था. इस दौरान बाबा के पास से तीन फोन और एक आईपैड बरामद किया गया था. पूछताछ में अब धीरे-धीरे बाबा के काले कारनामों का राज खुल रहा है.

More Articles Like This

Exit mobile version