Bangladesh: बांग्लादेश में एक और हिंदू शख्स की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh violence: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां एक और हिंदू शख्स के साथ बर्बरता की खबर सामने आई है. मयमनसिंह जिले में एक हिंदू व्यक्ति की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे पहले मयमनसिंह जिले में ही दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. बांग्लादेश में हाल ही अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

बताया गया है कि बजेंद्र बिस्वास एक अर्धसैनिक समूह से जुड़े थे, जो गांवों की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है. नोमान मियां नाम के एक स्थानीय युवक ने बजेंद्र को गोली मारी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.

यह घटना मयमनसिंह के भालुका उपजिला के मेहराबाड़ी इलाके में सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड में हुई. पीड़ित बजेंद्र बिस्वास, फैक्टरी की सुरक्षा के लिए तैनात एक अंसार सदस्य थे. वह सिलहट सदर के कादिरपुर गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि गोली मारने के 22 वर्षीय आरोपी नोमान मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है. मालूम हो कि इससे पहले मयमनसिंह जिले में ही दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. बांग्लादेश में हाल में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

Latest News

‘हां इजरायली हमले में ही मारा गया अबू उबैदा’, चेहरा ढककर करता था PC, हमास ने IDF के दावे पर लगाई मुहर

Gaza: पहले इजरायली सेना ने अल क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा के मारे जाने की बात कही थी,...

More Articles Like This