Hindu Youth Murdered In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले और हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है. यहा लगातार अशांति का दौर जारी है. भीड़ ने यहा बुधवार को एक अन्य हिंदू व्यक्ति खोकोन दास पर हमला किया. इस हमले में 50 वर्षीय दास घायल हो गया, जिसके बाद भीड़ ने उसे आग के हवाले कर दिया, जिससे वह जिंदा जल गया. यह घटना 31 दिसंबर को देश के शरीयतपुर जिले में हुई.
भीड़ ने खोकोन दास को जिंदा जलाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दास अपने घर जा रहे थे, जब भीड़ ने उन पर धारदार हथियारों से हमला किया, पीटा और आग लगा दी. यह बांग्लादेश में किसी हिंदू पर चौथा हमला है.
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की चौथी घटना
इससे पहले बीते सोमवार को बेजेंद्र बिस्वास नाम के एक हिंदू युवक को उसके सहकर्मी ने गोली मार दी थी. 24 दिसंबर को एक और हिंदू युवक 29 साल के अमृत मंडल को कथित तौर पर बांग्लादेश में कालीमोहर संघ के हुसैनडांगा इलाके में भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था.
दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हुई थी हत्या
इससे पहले 18 दिसंबर को 25 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की मयमनसिंह के भालुका में उसकी फैक्ट्री में एक मुस्लिम सहकर्मी द्वारा ईशनिंदा के झूठे आरोप लगाने पर भीड़ द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. भीड़ ने दास की हत्या के बाद उसके शव को आग लगाने से पहले एक पेड़ से लटका दिया.

