Khaleda Zia Health Is Critical: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया गंभीर रूप से बीमार चल रही हैं. उन्हें चिकित्सा इलाज के लिए लंदन ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा रही है. यह एयर एंबुलेंस कल ढाका में उतरेगी. यह जानकारी विमानन अधिकारियों ने दी है.
बांग्लादेश के विमानन प्राधिकरण (सीएबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस विमान को मंगलवार की सुबह 8 बजे उतरने का समय दिया गया है और यह उसी दिन रात नौ बजे लंदन के लिए उड़ान भरेगा.
समाचार पोर्टल टीबीएस न्यूज के अनुसार, यह विमान कतर सरकार ने उपलब्ध कराया है, जिसे जर्मनी स्थित विमानन समूह एफएआई से किराए पर लिया गया है. पहले की योजना में एफएआई ने मंगलवार को उतरने और बुधवार को लंदन के लिए उड़ान भरने की मंजूरी मांगी थी.
मालूम हो कि 80 वर्षीय खालिदा जिया बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष हैं. वह ढाका में एवरकेयर अस्पताल में करीब दो हफ्ते से कई गंभीर बीमारियों का इलाज करवा रही हैं.
तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी खालिदा की पहले एयर एंबुलेंस से शुक्रवार की सुबह रवाना होने की उम्मीद थी, लेकिन बाद में बीएनपी ने कहा कि तकनीकी समस्याओं की वजह से विमान के आगमन में देरी हुई. एयर एंबुलेंस कतर के अमीर की ओर से उपलब्ध कराई गई है.
उनकी रविवार को प्रस्थान होने की योजना में बदलाव किया गया, क्योंकि वह लंबी दूरी के लिए अभी भी अस्वस्थ हैं. उनके निजी चिकित्सक और बीएनपी की नीति निर्धारण स्थायी समिति के सदस्य डॉ. एजएम जाहिद हुसैन ने शनिवार को पत्रकारों को बताया था कि खालिदा जिया की लंदन यात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.
ढाका में कतर दूतावास ने कहा कि बदली गई एयर एंबुलेंस बॉम्बार्डियर चैलेंजर (सीएल-60 सीरीज) पूरी तरह से गहन उपचार उपकरणों से लैस है, जिसमें वेंटिलेटर, मॉनीटर, इन्फ्यूजन पंप और ऑक्सीजन सिस्टम शामिल हैं और इसमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स हैं, जो हवाई यात्रा में गहन देखभाल प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित हैं. खालिदा जिया आखिरी बार जनवरी में कतर के अमीर के निजी बेड़े से एयर एंबुलेंस के जरिए लंदन गई थीं.

