RBI GDP Growth: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने रविवार को यह घोषणा की कि वह घर, कार, शिक्षा और अन्य आरएलएलआर आधारित ऋण उत्पादों पर ब्याज दरों में 25 आधार अंक (0.25%) की कटौती कर रहा है. यह फैसला आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा रेपो रेट को 0.25% घटाकर 5.25 प्रतिशत किए जाने के बाद लिया गया है. बैंक के अनुसार, कटौती के बाद होम लोन की नई ब्याज दर 7.10% से शुरू होगी, जबकि कार लोन की दर 7.45% तय की गई है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कहना है कि संशोधित ब्याज दरें वर्तमान में बैंकिंग उद्योग में उपलब्ध सबसे आकर्षक और प्रतिस्पर्धी दरों में शामिल हैं.
लोन सस्ता करने से मिलेगी राहत
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बयान में कहा कि रिटेल दरों में कमी ग्राहकों को किफायती वित्तीय समाधान प्रदान करने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. बैंक ने आगे कहा कि ऐसे समय में जब ब्याज दरें अपेक्षाकृत ऊंची हैं, लोन सस्ता करने से राहत मिलेगी और अधिक लोग घर, कार और शिक्षा के लिए लोन लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे. नई दरें शनिवार से प्रभावी हो गई हैं. ब्याज दरों में कटौती होने से अब होम से लेकर कार और पर्सनल लोन सभी सस्ते हो जाएंगे और ईएमआई कम आने के कारण लोग पहले के मुकाबले अधिक लोन ले पाएंगे और इससे अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा.
RBI ने बढ़ाई GDP वृद्धि का अनुमान और घटाई ब्याज दर
आरबीआई ने जहां एक ओर ब्याज दरों में कमी की है, वहीं दूसरी ओर देश की जीडीपी वृद्धि के अनुमान को भी बढ़ा दिया है. मौद्रिक नीति घोषणा में केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का अनुमान 6.8% से बढ़ाकर 7.3% कर दिया. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती, मजबूत कृषि संभावनाओं, कम मुद्रास्फीति और कंपनियों और बैंकों की मजबूत बैलेंस शीट से आउटलुक बेहतर बना हुआ है. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8.2% की मजबूत जीडीपी ग्रोथ और महंगाई में तेज गिरावट के बाद इसके 1.7% पर आ जाने से देश की इकोनॉमी के लिए रेयर गोल्डीलॉक्स पीरियड बना हुआ है.
यह भी पढ़े: Adani Green Energy ने अपनाया TNFD फ्रेमवर्क, 2030 तक ‘नो नेट लॉस ऑफ बायोडायवर्सिटी’ का संकल्प

