Bareilly Crime: बरेली में शराब गटक गई दो लोगों की जिंदगी, तीसरे का जीवन संकट में

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bareilly Crime: यूपी के बरेली से शराब के सेवन से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.

परिजनों ने पुलिस को बताया

यह घटना बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के तिगईदत्त नगर गांव में हुई. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि भगवान दास हरियाणा के फरीदाबाद में नौकरी करते हैं. बृहस्पतिवार रात वह फरीदाबाद से लौटकर गांव आए. वहां से शराब लेकर आए थे. पुलिस के  अनुसार, पूछताछ में यह बात सामने आई  है कि भगवान दास ने गांव के ही विजयपाल के नलकूप पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से ही रामवीर और सूरजपाल के साथ शराब पीना शुरू कर दिया.

इनकी हुई मौत और इनकी हालत गंभीर 

शाम के समय रामवीर (38 वर्ष), सूरजपाल (55 वर्ष) और भगवान दास (39 वर्ष) की अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिवार के लोगों ने तत्काल तीनों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रात में रामवीर की मौत हो गई, शनिवार सुबह सूरजपाल ने भी दम तोड़ दिया. गंभीर अवस्था में भगवान दास का उपचार चल रहा है.

परिवारों में मचा कोहराम 

रामवीर और सूरजपाल छोटे किसान थे. खेतीबाड़ी कर परिवार को पालन-पोषण करते थे. दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, जबकि भगवान दास गांव में मजदूरी कर रहे थे, कुछ दिन पहले हरियाणा के फरीदाबाद में जाकर किसी फैक्टरी में काम करने लगे थे.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहांल, घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

‘काशी के द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं आदित्य पीठ’ पुस्तक का सीएम योगी ने किया विमोचन

Varanasi: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में शनिवार को 'काशी के द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं आदित्य पीठ' यानी सूर्य...

More Articles Like This

Exit mobile version