अल्मोड़ा से बड़ी खबरः स्कूल के पास मिलीं 161 जिलेटिन रॉड, जांच में जुटी बम डिस्पोजल टीम

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Uttarakhand: उतराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां अल्मोड़ा जिले के सल्ट थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा के पास कुछ बच्चों को जंगल में संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं. बच्चों ने तत्काल इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को दी, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने तुरंत थाना सल्ट पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही सल्ट पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र को घेरकर सुरक्षित कर लिया. इसके बाद जांच शुरु की. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने घटनास्थल से कुल 161 जिलेटिन रॉड बरामद की हैं, जिन्हें संदिग्ध सामग्री मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड टीमों को भी मौके पर बुला लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हैं.

अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा

इस संबंध में अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि सल्ट थाना क्षेत्र के डबरा गांव में स्कूल के पास झाड़ियों में 161 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद अन्य टीमों को भी बुलाया गया. वहीं मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. सामान्य तौर पर जिलेटिन की छड़ों का इस्तेमाल सड़क निर्माण के दौरान चट्टान तोड़ने में करते हैं. फिर भी ये यहां पर कैसे आईं, इसकी जांच के लिए चार टीमें बनाई गई हैं और जांच की जा रही है.

Latest News

एक छत के नीचे तीन वर्ल्ड चैंपियन कप्तान! Nita Ambani ने रोहित, हरमनप्रीत और Deepika TC का किया भव्य स्वागत

Reliance Foundation Sports Honor: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने सोमवार को मुंबई में आयोजित यूनाइटेड इन...

More Articles Like This