Bihar Murder: खगौल में गोली मारकर स्कूल संचालक की हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Murder:  बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ अपराधी आएदिन संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर स्कूल संचालक की हत्या कर दी. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हैं.

स्कूटी सवार स्कूल संचालक को बदमाशों ने सिर में मारी गोली

जानकारी के अनुसार, रविवार की दे रात पटना से सटे खगौल थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप दानापुर-खगौल मुख्य मार्ग पर  अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार एक निजी स्कूल संचालक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते पर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह, दानापुर थानेदार प्रशांत कुमार भारद्वाज व खगौल थानेदार राज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान खगौल के मुस्तफापुर निवासी नरेश चंद्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया.

स्कूटी से घर लौट रहे थे अजीत

बताया गया है कि मुस्तफापुर निवासी नरेश चंद्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार का लेखानगर में अपार्टमेंट व मार्केट है. साथ ही आरएन सिन्हा नाम से निजी स्कूल भी है. अजीत लेखानगर में ही रहता था. वह पिछले पांच-छह माह से मुस्तफापुर स्थित मकान में रह रहा था. वह रविवार की रात लेखानगर से अपनी स्कूटी से मुस्तफापुर स्थित घर जा रहे थे. इसी दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई.

एसपी ने बताया

इस संबंध में एसपी ने बताया कि पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. अपराधी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

26/11 मुंबई हमला: राणा ने उगले कई राज, पाकिस्तानी सेना से गहरे संबंधों का किया खुलासा

26/11 Mumbai attacks: मुंबई क्राइम ब्रांच ने इसी साल अप्रैल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कस्टडी में 26/11...

More Articles Like This

Exit mobile version