pakistan: आतंकवादियों ने की पाकिस्तान के तीन जवानों की हत्या

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: दुनियाभर में आतंक के पनाहगार के रूप में जाने, जाने वाला देश पाकिस्तान अब खुद ही सजा भुगत रहा है. पाकिस्तान के विभिन्न प्रांतों में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं और सैनिक व आम लोगों की जान जा रही है. पाकिस्तान में बैठे आतंकी पाकिस्तानी सेना के जवानों को लगातार निशाना बनाकर मौत की नींद सुला रहे हैं. अब उत्तर-पश्चिमी खैबर पख़्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी तालिबान के आतंकियों ने पाकिस्तान के अर्धसैनिक बल के तीन जवानों की हत्या कर दी है.

पहाड़ी क्षेत्र में मिले अर्धसैनिक बल के तीन जवानों के शव

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े आतंकवादियों ने अर्धसैनिक बल के तीन जवानों को कथित तौर पर दो दिनों तक बंधक बना कर रखा था. इसके बाद आतंकियों ने जवानों की हत्या कर दी. स्थानीय पुलिस की ओर से रविवार को यह जानकारी जारी की गई है. पुलिस ने बताया है कि अर्धसैनिक बल के तीन जवानों के शव पहाड़ी क्षेत्र में मिले हैं.

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार

स्थानीय पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के शहजैब बेटनी ग्रुप के आतंकियों की ओर से अंजाम दिया गया है. आतंकियों ने करीब दो दिन पहले टैंक जिले में एक यात्री वाहन से फ्रंटियर कॉर्प्स के तीन जवानों को अगवा कर लिया था. इसके बाद उनके शव लक्की मरवात जिले के पेज़ू बयाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में पाए गए. मृतकों की पहचान लांस नायक नसीम, ​​लांस नायक मुहम्मद राशिद और सिपाही मुहम्मद शेर के रूप में हुई हैं.

Latest News

26/11 मुंबई हमला: राणा ने उगले कई राज, पाकिस्तानी सेना से गहरे संबंधों का किया खुलासा

26/11 Mumbai attacks: मुंबई क्राइम ब्रांच ने इसी साल अप्रैल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कस्टडी में 26/11...

More Articles Like This

Exit mobile version