Bomb Threat: मंगलवार को दिल्ली की चार अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. धमकी के बाद साकेत, द्वारका, पटियाला हाउस और रोहिणी स्थित अदालतों को तुरंत खाली करा लिया गया और गहन तलाशी अभियान चलाया गया. दो स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली.
बम की धमकी की वजह से अदालती कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया. सभी न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों और आगंतुकों को तत्काल इमारतों से बाहर निकाला गया. बम निरोधक दस्ते और सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिसर की बारीकी से जांच की. पटियाला हाउस कोर्ट में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए, जहां बम निरोधक दस्ते ने गहन जांच-पड़ताल की.
#WATCH | Delhi terror blast case: Bomb disposal squad and dog squad team at Patiala House Court ahead of the production of accused Jasir Bilal alias Danish by the National Investigation Agency (NIA) pic.twitter.com/XqOOZyL9HN
— ANI (@ANI) November 18, 2025
साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के मानद सचिव, अनिल बसोया, एडवोकेट द्वारा जारी एक सूचना में सदस्यों को सूचित किया गया कि न्यायालय परिसर में सुरक्षा संबंधी समस्या के कारण, अगले दो घंटों के लिए सभी न्यायालयीन कार्य अस्थायी रूप से स्थगित कर दिए गए थे. सूचना में सभी सदस्यों से शांत रहने, अधिकारियों के साथ सहयोग करने और अनावश्यक भीड़ या अफरा-तफरी न मचाने का अनुरोध किया गया था.
VIDEO | Delhi: Visuals from Dwarka Court, one of the four district courts that received bomb threats. More details are awaited.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/54emi1O9An
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2025
दिल्ली के दो सीआरपीएफ स्कूलों को भी धमकी
मंगलवार की सुबह दिल्ली के दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला. जिससे हड़कंप मच गया. हालांकि, गहन जांच के बाद यह पता चला कि धमकी झूठी थी. इसमें किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं था.
यह घटना मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे उस समय सामने आई जब दिल्ली के प्रशांत विहार और द्वारका में स्थित सीआरपीएफ स्कूलों को एक साथ ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस सूचना के तुरंत बाद, दिल्ली अग्निशमन सेवा और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई.
दोनों स्कूलों को तुरंत खाली करा लिया गया और गहन तलाशी अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों स्कूलों की अच्छी तरह से जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे एक ‘होक्स’ यानी झूठी धमकी घोषित कर दिया गया.
जसीर बिलाल की पेशी से पहले गहन तलाशी अभियान
वहीं, दूसरी तरफ रोहिणी और पटियाला हाउस कोर्ट में भी तलाशी अभियान चलया गया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा आरोपी जसीर बिलाल उर्फ दानिश की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की.

