BSF ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पाकिस्तानी ड्रोन को भगाया, हेरोइन बरामद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

श्रीगंगानगरः पाकिस्तान ने भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से नापाक हरकत किया है. शुक्रवार की देर रात बॉर्डर पर स्थित अनूपगढ़ जिले में दो अलग-अलग जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन का मूवमेंट सामने आया है. इस पर बीएसएफ के जवानों ने दोनों ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग उनको भगा दिया. अनूपगढ़ में तो बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पाकिस्तानी ड्रोन पर करीब 25 राउंड फायरिंग की. सर्च ऑपरेशन के दौरान हरोइन मिला.

गोलियां बरसाने पर लौट गए ड्रोन, चलाया गया सर्च ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी ड्रोन का यह मूवमेंट गांव 13 K कैलाश पोस्ट के पास और समेजा कोठी के पास हुआ है. पाकिस्तान ने यह हरकत आधी रात को करीब 2 से 3 बजे के करीब की. प्रांरभिक तौर पर ड्रोन से ड्रग्स सप्लाई किया जाना सामने आया है. ड्रोन पर गोलियां बरसाने के बाद वे वहां से लौट गए. दोनों में से कोई ड्रोन क्षतिग्रस्त हुआ है या नहीं इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है. बीएसएफ के जवान पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.

दो पैकेट में मिले 6 किलो हेरोइन
सर्च ऑपरेशन के दौरान कैलाश पोस्ट के पास बीएसएफ को हेरोइन के दो पैकेट में मिले हैं. इन पैकेटों में 6 किलो हेरोइन मिली है. बीएसएफ के साथ पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में जुटी है. उसने भी इलाके में नाकाबंदी करवा रखी है. दूसरे ड्रोन का मूवमेंट अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी इलाके में हुआ. वहां से भी हीरोइन के पैकेट बरामद हुए हैं. लेकिन वहां कितनी मात्रा हेरोइन मिली है और कितने राउंड फायर किए गए इसका खुलासा नहीं हुआ है.

Latest News

‘‘आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की राह पर भारत…’’ ऑपरेशन सिंदूर पर गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया

Home Minister Amit Shah on Operation Sindoor: भारत ने मंगलवार-बुधवार को देर रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च कर पहलगाम आतंकी...

More Articles Like This

Exit mobile version