Bus Fire In Jaunpur: आग का गोला बनी टूरिस्ट बस, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bus Fire In Jaunpur: बुधवार की दोपहर जौनपुर-राय बरेली राज मार्ग पर प्रतापगंज बाजार के पास एक टूरिस्ट बस में आग लग गई. इससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. संयोग अच्छा रहा कि बड़ा हादसा होने से बच गया.

दिल्ली से वाराणसी आ रही थी बस, शॉर्ट शर्किट से लगी आग

जानकारी के अनुसार, सवारियों को लेकर एक एसी टूरिस्ट बस दिल्ली से वाराणसी जा रही थी. इसी दौरान जौनपुर-रायबरेली मार्ग पर प्रतापगंज बाजार के पास शॉर्ट शर्किट से बस में आग लग गई. इस घटना के बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. 14 यात्रियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंचे दो दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

घटना की वजह से मार्ग पर लगी वाहनों की कतार

इस घटना की वजह से हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंची सिकरारा पुलिस ने काफी मशक्कत कर लगभग डेढ़ घंटे बाद आवागमन सुचारू कराया.

बस चालक कमल के मुताबिक
दिल्ली निवासी बस चालक कमल के मुताबिक, जब वह गुलजरगंज पहुंचे तो उन्हें कुछ जलने की गंध महसूस हुई. उस समय बस बीच बाजार में थी, इसलिए तुरंत बस रोकना घातक हो सकता था. ऐसे में वे बाजार से बाहर आकर बस रोक कर बोनट उठाए तो देखा कि नीचे आग लगी है. यह देख उनके होश उड़ गए.

चालक ने यात्रियों को धैर्य से बस से नीचे उतरने को कहा. आग की सूचना पर बस में अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह लोग अपना छोटा सामान पिट्ठू बैग आदि लेकर बस से कूद पड़े, लेकिन वजन सामन बस की डिक्की व अंदर रह गया, जो आग से जल गया. बस से आग की ऊंची लपटों के बीच  दोनों तरफ 150 मीटर दूर तक लोग खड़े रहे. बस से 10 मीटर दूर संजय कुमार अग्रहरि की गुमटी में दुकान थी, जो आग की लपटों की जद में आ गई और उसमें रखा हेलमेट, बाइक सीट कवर आदि जल गया. दुकानदार के मुताबिक, 60 हजार का नुकसान हुआ है.

थानाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह ने बताया

थानाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह ने बताया कि सूचना पर मय फोर्स मौके पर पहुंचकर लोगों को दूर रहने के लिए सावधान किया. आग से बस के टायर फट रहे थे, जिसका मलबा दूर तक जा रहा था. अग्निशमन केंद्र की दो गाड़ियां लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पहुंच कर 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया. अन्य वाहनों से सभी यात्री गंतव्य के लिए चले गए.

More Articles Like This

Exit mobile version