चंदन मिश्रा हत्याकांड: पुलिस ने मुख्य शूटर तौसीफ को दबोचा, अब तक 10 आरोपी फंदे में

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पटना: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने गैंग को लीड करने वाले मुख्य शूटर तौसीफ सहित चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड मामले में अब तक पुलिस 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. मालूम हो कि बिहार की राजधानी पटना में स्थित पारस अस्पताल में बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी.

पकड़े गए लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ

पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम ने शनिवार को सभी 10 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा है. फिलहाल इन सभी से पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि शनिवार की सुबह न्यू टाउन इलाके से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था, जबकि शाम को आनंदपुर इलाके से तौसीफ सहित कुल पांच को पकड़ा गया.

गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल

पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड के मामले में न्यू टाउन इलाके के बाद अब दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर थाना क्षेत्र से पांच लोगों को पकड़ा गया है. डिटेन किए गए लोगों में एक महिला भी शामिल है. दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके से मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, उसके मौसेरे भाई नीशू खान सहित कुल 4 को गिरफ्तार किया गया है. निशु के घर के पास ही सभी शूटर जमा हुए थे. निशु लकवा ग्रस्त है, उसे पहले गोली लगी थी. मालूम हो कि शनिवार की रात 8.45 बजे के दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर क्षेत्र में बिहार एसटीएफ और कोलकाता पुलिस पहुंची. इससे पहले सुबह न्यू टाउन इलाके से भी पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पटना के पारस अस्पताल में हुए हत्याकांड मामले में अब तक 10 लोगों को पकड़ा जा चुका है.

तौसीफ गैंग को कर रहा था लीड

मालूम हो कि इससे पहले पटना पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल कुछ शूटर्स की पहचान किए जाने का दावा किया था. पुलिस के अनुसार, इस शूटआउट को फुलवारी शरीफ का रहने वाला तौसीफ उर्फ बादशाह लीड कर रहा था. उसके साथ अन्य शूटर्स के नाम मन्नू, सूरजभान और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह हैं. अस्पताल में घुसे पांचवें शूटर की पहचान की जा रही है. वहीं एक आरोपी अस्पताल के बाहर खड़ा था, जिसकी पहचान बाकी थी. इस शूटर गैंग का सरगना तौसीफ फुलवारी शरीफ का रहने वाला है, जबकि अन्य शूटर बक्सर के हैं. इनमें से शूटर मन्नू बक्सर के बेलाउर का, बलवंत बक्सर के लीलाधरपुर गांव का है.

शूटर तौसीफ ने हत्या का वीडियो भी बनाया था

गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या करने वाले शूटर कितने बेखौफ थे, इसकी एक और बानगी सामने आई है. पता चला है कि मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह ने हत्या का वीडियो भी बनाया था. अस्पताल में हुई गोलीबारी में चंदन की देख-रेख कर रहे बक्सर के दुर्गेश पाठक के पैर के अंगूठे में गोली का छर्रा लगा है, जबकि कमरे में मौजूद एक अन्य शख्स कृष्णकांत पांडे जान बचाने के लिए बाथरूम में घुस गए थे. ये भी खुलासा हुआ है कि पांच नहीं, बल्कि 6 शूटर्स थे, जो चंदन मिश्रा के मर्डर के लिए अस्पताल आए थे. इनमें से पांच अस्पताल के अंदर गए, जबकि एक बाहर ही खड़ा था. मर्डर के बाद ये लोग हथियार लहराते हुए फरार हो गए थे. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

Latest News

रूस के साथ जंग में यूक्रेन को बड़ा झटका, पैट्रियट डिफेंस सिस्टम मिलने में लगेगा समय

Ukraine: रूस यूक्रेन जंग में यूक्रेन को एक बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. यूक्रेन को जर्मनी से...

More Articles Like This

Exit mobile version