Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर; कई घायल

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं, बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है. बता दें कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के पास से कई खतरनाक ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुआ है.

जानिए पूरा मामला

इस पूरे मामले पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में हुई. जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. तभी सुबह छह बजे मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की टीम ने 4 नक्सलियों को मार गिराया. वहीं, कई नक्सली घायल भी हुए हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन पर डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और सीएएप के जवानों की संयुक्त टीम निकली है.

सर्च ऑपरेशन जारी

फिलहाल पुलिस की टीम जवान अभी भी जंगलों में मौजूद हैं और पूरे इलाके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के पास से इंसास एलएमजी, एके-47 जैसे खतरनाक ऑटोमैटिक हथियार बरामद किया गया है.

मुठभेड़ खत्म

जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ हुई. फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो चुकी है. हालांकि, जवानों द्वारा इलाके की सर्चिंग जारी है. माना जा रहा है कि जवान दोपहर तक ऑपरेशन से वापस लौट सकते हैं. वहीं, टी नक्सल ऑपरेशन पर डीआईजी और एसपी नजर बनाए हुए हैं.

नोट- आपको बता दें कि इस पूरे घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुष्टि होते ही अपडेट दे दी जाएगी.

Latest News

Taiwan के नए राष्ट्रपति लाई चिंग ते ने ड्रैगन को सुनाई खरी-खरी, कहा- “शांति ही एकमात्र विकल्प है और…”

China-Taiwan Conflict: ताइवान के नए राष्ट्रपति लाई चिंग ते ने 20 मई को पदभार संभाल लिया है. उनकी ताजपोशी...

More Articles Like This