Chhattisgarh: सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ः मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. उसकी पहचान नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में बताई जा रही है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल, इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन अभी जारी है. एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. मुठभेड़ एराबोर थाना क्षेत्र में हुई है.

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ 219वीं बटालियन और डीआरजी के जवान संयुक्त रूप से मंगलवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान भेज्जी इलाके में नक्सलियों ने अचानक हमला बोल दिया. इस पर जवानों ने भी पोजिशन लेते हुए जवाबी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. उसे नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष सोढ़ी दुला बताया जा रहा है. अभी भी फोर्स मौके पर है और सर्चिंग जारी है.

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

Exit mobile version