बीजिंग: चीन से गोलीबारी की खबर सामने आई है. यहां वुहान शहर के आउटडोर रेस्टोरेंट से गोलीबारी की घटना हुई है. बताया जा रहा है इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक पुलिस बयान में कहा गया कि रविवार की रात हुई गोलीबारी की इस घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है ये जानबूझकर चोट पहुंचाने जैसा मामला प्रतीत हो रहा है.
सोशल मीडिया पर इस घटना से संबंधित एक पोस्ट किया गया. सोशल मीडिया पोस्ट में घटना को गोलीबारी बताया गया और एक व्यक्ति को कुर्सी पर झुका हुआ और दूसरे व्यक्ति को जमीन पर लेटे हुए दिखाया गया है. हालांकि, अभी तक पूरी तरह ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना में किस हथियार का इस्तेमाल किया गया था.
चीन में सख्त बंदूक नियंत्रण कानून हैं और ऐसे में बंदूक हिंसा की रिपोर्टें सामने आना हैरान करता है. यह हमला ऐसे इलाके में हुआ है, जहां कई रेस्टोरेंट हैं, जहां बाहर बैठने की जगह है और कटार पर बारबेक्यू किया हुआ मांस परोसा जाता है.
वहीं, घटना के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसे अब हटा दिया गया है. इस वीडियो में रात के समय रोशनी के सामने चारों और लोगों की भीड़ दिखाई गई थी.