Delhi Encounter: दिल्ली में मुठभेड़, पुलिस ने बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को किया ढेर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Encounter: बुधवार की देर रात दिल्ली के रोहणी में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों को ढेर कर दिया. बदमाशों के पास पुलिस ने हथियार और वाहन बरामद किया.

तीन साथियों संग कुख्यात रंजन पाठक ढेर

दिल्ली पुलिस ने एक्स पर उस जगह के दृश्य जारी किए हैं, जहां रात 2.20 बजे चार आरोपियों और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम के बीच गोलीबारी हुई. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बिहार पुलिस के साथ रोहिणी में हुए मुठभेड़ में बिहार के कुख्यात रंजन पाठक गैंग के चार सदस्यों को मार गिराया.

डीसीपी क्राइम ब्रांच डीसीपी संजीव यादव ने बताया

डीसीपी क्राइम ब्रांच डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर रोहिणी में एक मुठभेड़ के दौरान बिहार के कुख्यात रंजन पाठक गिरोह के चार सदस्यों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ रात में करीब 2:20 बजे हुआ. इस विशेष खुफिया सूचना के आधार पर गिरोह के सदस्य आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

पुलिस ने रोकने की कोशिश की बदमाशों ने शुरु की गोलीबारी

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस अपराध शाखा और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने इलाके में जाल बिछाया. जब पुलिस दल ने संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद संक्षिप्त लेकिन भीषण गोलीबारी हुई. चारों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें रोहिणी के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस रूप में हुई मृत बदमाशों की पहचान

मृत बदमाशों की पहचान रंजन पाठक (25 वर्ष), बिमलेश महतो (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21 वर्ष) के रूप में हुई. रंजन पाठक, बिमलेश महतो और मनीष पाठक सीतामढ़ी, बिहार के रहने वाले थे और अमन ठाकुर करवाल नगर दिल्ली का निवासी था. चारों बिहार में कई हत्याओं और सशस्त्र डकैती सहित कई मामलों में वांछित थे. दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हैं.

Latest News

FASTag नहीं रखने वालों को देना होगा अब अलग-अलग टोल, 15 नवंबर से लागू होगा नया नियम, जानें क्या हुए हैं बदलाव!

New Delhi: टोल पर कैश ट्रांजैक्शन कम करने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अहम...

More Articles Like This