Diwali के बाद Delhi-NCR में घुटन भरी हवा: कई इलाकों में AQI 400 पार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली और नोएडा की हवा में घुला ज़हर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 429 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में आता है. सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत AQI 332 रहा, जबकि नोएडा में यह स्तर 307 तक पहुंच गया.

Greater Noida में AQI 314

पिछले कुछ दिनों से दिल्लीएनसीआर की हवा लगातार खराब बनी हुई है. 20 से 22 अक्टूबर के बीच दिल्ली का AQI 345 से बढ़कर 353 तक पहुंचा. नोएडा में भी इसी दौरान AQI 325 से बढ़कर 330 तक गया. ग्रेटर नोएडा में भी हालात कुछ बेहतर नहीं हैं. यहां AQI 314 दर्ज किया गया.

कृत्रिम बारिश की योजना

बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश की योजना तैयार की है. हालांकि, फिलहाल पर्याप्त बादल न होने के कारण इस प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हो सकी है. इस परियोजना की जिम्मेदारी IIT कानपुर को सौंपी गई है, जबकि मेरठ में इससे जुड़े उपकरणों की तैयारी पूरी कर ली गई है.

गुरुग्राम में भी प्रदूषण का असर

गुरुग्राम में भी प्रदूषण का असर दिख रहा है. यहां AQI 247 है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में यहां थोड़ी राहत देखने को मिली है. 21 अक्टूबर को गुरुग्राम का AQI 370 था, जो अब घटकर 247 तक आ गया है.

अन्य बड़े शहरों में हवा जहर

देश के अन्य बड़े शहरों में भी हवा की गुणवत्ता चिंताजनक बनी हुई है. लखनऊ में AQI 174 और पटना में 179 दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणी में आता है। वहीं अमृतसर में वायु गुणवत्ता और खराब हो गई है, जहां AQI 151 तक पहुंच गया है.

दिल्ली के अलगअलग इलाकों में भी हालात चिंताजनक हैं-

आरके पुरम: 362
ITO: 353
सीरीफोर्ट: 342
पंजाबी बाग: 344
लोधी रोड: 335
मंदिर मार्ग: 320
शादीपुर: 319
अलीपुर: 300
आया नगर: 305
द्वारका: 271

Latest News

SpiceJet Flight: दिल्ली से पटना जा रही थी स्पाइसजेट की फ्लाइट, हुआ कुछ ऐसा कि वापस लौटी

नई दिल्लीः स्पाइसजेट फ्लाइट को लेकर दिल की धड़कन बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. दिल्ली से पटना जाने...

More Articles Like This