Delhi Fire: दिल्ली आगलगी की खबर सामने आई है. यहां गुरुवार की सुबह अज्ञात कारणों से पीतमपुरा में टीवी टावर स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में भीषण आग लग गई. आग लगने से वहां मौजूद लोगों में शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी.
#WATCH | Delhi: Fire broke out at Sri Guru Gobind Singh College of Commerce in Pitampura today. 11 fire tenders rushed to the site and the fire was brought under control around 9.40 am. The fire broke out first in the library. Cooling operation continues: Delhi Fire Service… pic.twitter.com/HJ5O26jXSE
— ANI (@ANI) May 15, 2025
आग पर काबू पाने में जुटे हैं फायरकर्मी
सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुटी हैं. बताया गया कि आग सुबह करीब 9:40 मिनट पर लगी. आग लाइब्रेरी की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी है. फायरकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं.