Delhi Hospital Fire: बेबी केयर सेंटर में भीषण आग, 7 नवजात बच्चो की मौत, 5 गंभीर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Hospital Fire: देश की राजधानी दिल्ली दर्दनाक खबर आ रही है. यहां शनिवार की देर रात शाहदरा के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर सेंटर में आग लग गई. आग की इस घटना में 12 बच्चों का रेस्क्यू कराया गया. अग्निकांड में बचाए गए 12 में 6 नवजात बच्चों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक नवजात की पहले ही मौत हो चुकी थी. पांच नवजात अस्पताल में भर्ती हैं, इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

अधिकारियों ने बताया
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि 12 नवजात शिशुओं को इमारत से बचाया गया था, लेकिन 6 की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि एक बच्चे को मृत निकाला गया था. पांच का अस्पताल में उपचार चल रहा है. उनमें से एक की हालत भी नाजुक बनी हुई है. अभी तक इस बात का पता नहीं लग सका है कि आग किन कारणों की वजह से लगी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की 16 गाड़ियां
बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 11:32 बजे दिल्ली के शाहदरा इलाके में आईआईटी ब्लॉक बी, विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. दमकल विभाग के अनुसार, चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चे और स्टाफ मौजूद थे.

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी इमारत में फंसे स्टाफ और नवजात को बचान के लिए जुट गए. देर रात तक सभी का रेस्क्यू कर लिया गया. एक नवजात मृत मिला था, जबकि बचाए गए 12 नवजात बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 6 नवजात बच्चों ने भी दम तोड़ दिया.

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि भूतल सहित तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई थी. इमारत के बाहर खड़ी एक वैन भी पूरी तरह से जल चुकी थी. मौके पर हाहाकार के बीच दमकल कर्मी तत्काल आग बुझाने में जुट गए.

खिड़कियां तोड़कर निकाले गए नवजात
बेबी केयर सेंटर में आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. शोर शराबा के बीच स्थानीय लोग मदद के लिए मौके की तरफ दौड़ पड़े. देखते ही देखते आग ने ऊपरी मंजिल को अपनी जद में ले लिया.आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग के साथ मिलकर इमारत के पीछे की ओर की खिड़कियां तोड़ी और किसी तरह वहां से नवजात बच्चों को एक-एक कर निकाला.

पलिस ने बताया कि सभी सात शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया. अस्पताल के मालिक नवीन किची निवासी 258, भरोन एन्क्लेव, पश्चिम विहार, दिल्ली के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Latest News

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर ‘अपनी काशी’ का आभार जताएंगे PM मोदी

Varanasi News:  तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 'अपनी काशी' पहुंचेंगे। 18वीं...

More Articles Like This

Exit mobile version