Delhi: दिल्ली से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां आज दोपहर मेहरौली-गुरुग्राम रोड पर छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास अज्ञात हमलावरों ने एक फॉरच्यूनर कार में सवार व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. इस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जांच में जुट गई.
पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने दोपहर करीब एक बजे लगभग पांच राउंड फायरिंग की. पुलिस के अनुसार, महरौली के पास गोलीबारी की घटना की सूचना मिली थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि पीड़ित अरुण लोहिया निवासी आया नगर, जो अपनी कार में था, उसे गोली लगी है. यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है, जिसमें आरोपी पीड़ित को जानते हैं और उसी गांव के निवासी हैं. दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई मामले दर्ज हैं. मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है.