Biggest Arms Supplier: दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. उसने शनिवार को भारत के सबसे बड़े हथियार सप्लायर शेख सलीम उर्फ ‘सलीम पिस्टल’ को नेपाल से गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय अधिकारियों के साथ संयुक्त अभियान के तहत की गई. नेपाल में ट्रैक कर सलीम को वहां से पकड़ा गया.
पाकिस्तान से असलहों की तस्करी
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, दिल्ली के सीलमपुर निवासी सलीम पाकिस्तान से भारत में हथियारों की तस्करी में शामिल था. उसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सरविसेज इंटेलिजेंस (ISI) और दाऊद इब्राहिम के डी-कंपनी से गहरे संबंध थे. एजेंसियां अभी उसके ISI और डी-कंपनी के लिंक की जांच में जुटी हैं.
गैंगस्टरों और हत्या के मामलों में भूमिका
पुलिस की गिरफ्त में आए सलीम पर आरोप है कि उसने लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा जैसे गैंगस्टरों को हथियार मुहैया कराए. वह लोकप्रिय गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल एक आरोपी का मेंटर भी था. इसके अलावा, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी उसकी संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है.
दिल्ली पुलिस ने सलीम को पहले 2018 में भी पकड़ा था, लेकिन वह फरार हो गया था और तब से वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. 2000 में कार चोरी का भी मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें उसका साथी मुकेश गुप्ता उर्फ काका के साथ शामिल था. इसके अलावा 2011 में दिल्ली के जाफराबाद में हथियारबंद डकैती में भी उसका नाम आया था, जिसमें 20 लाख रुपये की लूट की गई थी.