अफगानिस्तान में भूकंपः 1400 के पार पहुंची मृतकों की संख्या, हजारों घायल, बचाव कार्य जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Afghanistan Earthquake: बीते दिनों अफगानिस्तान में आए भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है. लगातार मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पूर्वी इलाके में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 1400 के पार पहुंच गया है. तालिबान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस भूकंप में अब तक करीब 3,000 लोग घायल हुए हैं और राहत टीमें मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई हैं.

प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया

मालूम हो कि तबाही मचाने वाला यह भूकंप बीते रविवार देर रात आया था और इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई थी. यह भूकंप एक पहाड़ी क्षेत्र में आया था, जिससे कई गांवों में घर पूरी तरह से जमींदोज हो गए. लोग घंटों तक मलबे के नीचे दबे रहे. अफगानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि घायलों को निकाला जा रहा है, इसलिए यह आंकड़े अभी और भी बदल सकते हैं.

कुछ इलाकों में भूकंप के कारण भूस्खलन हुआ 

उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में भूकंप के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे सड़कें बंद हो गई थीं. हालांकि, अब कई सड़कों को फिर से आवागमन के लिए खोल दिया गया है और बाकी रास्तों को भी जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उन इलाकों तक पहुंचा जा सके, जहां जाना अब भी मुश्किल है.

इस भूकंप में कुनार प्रांत में ज्यादातर लोग हताहत हुए

अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप नंगरहार प्रांत के करीब कुनार प्रांत के शहरों और पड़ोसी नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर में आया, जिससे भारी नुकसान हुआ. इसके बाद भी इलाके में कई झटके आए. सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो फुटेज में बचावकर्मी घायल लोगों को मलबे से निकालकर स्ट्रेचर पर उठाकर हेलीकॉप्टर्स में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि कई लोग अपने हाथों से मलबा हटाने की कोशिश कर रहे हैं. इस भूकंप में कुनार प्रांत में ज्यादातर लोग हताहत हुए हैं.

Latest News

फैक्ट्री बंद करने पर जमकर बवाल व हंगामा, सुरक्षाबलों से भिड़े श्रमिक, एक की मौत

Dhaka: उत्तरी बांग्लादेश में फैक्ट्री बंद होने और छंटनी के विरोध में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. श्रमिकों और...

More Articles Like This