UP: रूपए मांगने से मना करने पर मजदूर की पीट- पीटकर हत्या, आरोपी को पकड़ने के लिए बनीं टीमें

Must Read

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रूपए मांगने से मना करने पर टिंबर मजदूर अमित कुमार शर्मा (31) की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई. तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. निराश होकर परिजनों ने 1076 पर शिकायत भी की थी. वहीं मंगलवार को घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही DCP साउथ ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.

बीते छह साल से करता था मजदूरी 

इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है. सीतापुर जनपद के कुशमा गांव निवासी अमित कुमार शर्मा पत्नी मनोरमा, आठ वर्षीय बेटी रिया और छोटे बेटे शशांक के साथ सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एएस टिंबर स्टोर में बीते छह साल से मजदूरी करता था. रविवार को इसी स्टोर में काम करने वाले विकेश कुमार ने अमित से रूपये मांगा. मना करने पर विकेश ने जान से मारने की नीयत से स्टोर में रखे पटरे से अमित के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.

मारपीट के दौरान दो अन्य युवक भी थे मौजूद 

गंभीर रूप से घायल अमित को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मारपीट के दौरान स्टोर में दो अन्य युवक भी मौजूद थे. पूरी वारदात स्टोर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज वायरल हो गया. मनोरमा ने आरोप लगाया कि पति पर हमले की शिकायत लेकर जब वह थाने पहुंची तो पुलिस ने न केवल अनसुना कर दिया बल्कि डांट- फटकार कर भगा दिया.

अमित की मौत होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

कई बार चक्कर लगाने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई. थक- हारकर उसने 1076 पर शिकायत दर्ज कराई थी. अमित की मौत होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. पीड़ित परिवार का रो- रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद अमित की जान बचाई जा सकती थी. DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी विकेश को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं.

इसे भी पढ़ें. यूएई में भारत के राजदूत होंगे Deepak Mittal, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

 

Latest News

फैक्ट्री बंद करने पर जमकर बवाल व हंगामा, सुरक्षाबलों से भिड़े श्रमिक, एक की मौत

Dhaka: उत्तरी बांग्लादेश में फैक्ट्री बंद होने और छंटनी के विरोध में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. श्रमिकों और...

More Articles Like This