तिब्बत: शनिवार की सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से तिब्बत की धरती कांप उठी. झटके महसूस होते ही लोगों में शोर-शराबा के बीच हड़कंप मच गया. भयवश तमाम लोग घरों से बाहर निकल गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है. भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था. इसकी जानकारी NCS ने X पर पोस्ट कर दी है.
EQ of M: 3.0, On: 24/01/2026 03:40:55 IST, Lat: 28.37 N, Long: 88.02 E, Depth: 10 Km, Location: Tibet.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/EsqIs2sGcy— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 23, 2026
मणिपुर में भी भूकंप से कांपी धरती
इससे पहले मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहां रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र कामजोंग, मणिपुर में था.
मालूम हो कि उथले भूकंप आमतौर पर गहरे भूकंपों की तुलना में ज्यादा खतरनाक होते हैं. इसका एक कारण ये है कि उथले भूकंपों से उत्पन्न भूकंपीय तरंगों को सतह तक पहुंचने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ती है, जिसके परिणामस्वरूप जमीन में अधिक कंपन होता है और इमारतों को अधिक क्षति पहुंचती है और अधिक लोगों के हताहत होने की संभावना रहती है. तिब्बती पठार विवर्तनिक प्लेटों के टकराव के कारण अपनी भूकंपीय गतिविधि के लिए जाना जाता है.