Encounter: शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकवादियों को किया ढेर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षआबलों ने तीन आतंकवादियों को अपनी गोली का निशाना बनाते हुए ढेर कर दिया. मंगलवार को सेना ने शोपियां में बड़ा अभियान चलाया और कामयाबी हासिल की.

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के शोपियां के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हुई. मंगलवार की सुबह शोपियां जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दहशतगर्दों को घेरा लिया.

दोनों तरफ से फायरिंग शुरु हुई. सुरक्षाबलों ने पहले मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया. इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए दो और आतंकियों को भी ढेर कर करने में सफलता  हासिल की. मालूम हो कि पहलगाम हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश में लगातार सुरक्षाबल ने अभियान चला रहे हैं.

इसी अभियान के तहत शोपियां के शुकरू केलर इलाके में आतंकियों की तलाश की जा रही थी. इसी बीचलश्कर के आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई. हालांकि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी पहलगाम में हमले में शामिल आतंकी नहीं हैं.

Latest News

Indian Navy में शामिल हुआ भारत का पहला Anti-Submarine Arnala Warship, जानिए क्‍या है इसकी खासियत

Indian Navy: भारत लगातार अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में जुटा हुआ है. ऐसे में ही अब...

More Articles Like This