विशाखापट्टनम के फार्मा लैब के रिएक्टर में धमाका, दो लोगों की मौत, कई लोग झुलसे

Must Read

अच्चुतपुरमः विशाखापट्टनम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अनाकापल्ली जिले के अच्युतापुरम एसईजेड में साहिती फार्मा इकाई के रिएक्टर में जबरदस्त धमाका हुआ है. इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है. धमाके के बाद आग लग गई है, जिसपर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद है.

आग बुझाने का काम जारी
जानकारी के अनुसार, धमाके की वजह से कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है. पुलिस ने जानकारी दी कि इस विस्फोट की जद में आकर चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. पुलिस ने आगे जानकारी दी कि आग को बुझाने और वहां एकत्र भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर जाही है, ताकि वे दुर्घटनास्थल की ओर न बढ़ें.

चार लोग गंभीर रूप से झुलसे
परवाड़ा के डीएसपी केवी सत्यनारायण ने पीटीआई-भाषा को बताया,”अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोगों की मौत हुई है, लेकिन चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.” केवी सत्यनारायण ने आगे जानकारी दी कि घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया, उनका उपचार एनटीआर सरकारी अस्पताल में हो रहा है.

Latest News

Lebanon Blast: लेबनान में पेजर ब्लास्ट के बाद फटने लगे वॉकी-टॉकी, 20 लोगों की मौत; देखिए खौफनाक वीडियो

Lebanon Walkie Talkie Blast: लेबनान पिछले दो दिनों से धमाकों दहल रहा है. बीते मंगलवार को हिज्बुल्लाह के लड़ाकों...

More Articles Like This