फरीदाबाद: लघु सचिवालय में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जांच कर रहा बम निरोधक दस्ता

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

फरीदाबाद: हरियाणा से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां फरीदाबाद में सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में बम की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया. प्रशासन ने पूरे भवन को सील कर दिया है. बम निरोधक दस्ता बुलाए गए हैं.

बताया गया कि फिलहाल बम निरोधक दस्ता लघु सचिवालय के अंदर जांच-पड़ताल कर रहे हैं. जो लोग सचिवालय के अंदर हैं, उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है और जो बाहर हैं उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

वहीं, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. लघु सचिवालय के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. बम है या नहीं, इसके बारे में जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

बाहर लगी लोगों की भीड़

हालांकि, सचिवालय के बाहर जमा भीड़ से ऐसा लग रहा है कि जैसे यह पुलिस प्रशासन की तरफ से मॉक ड्रिल की जा रही हो.

बोले थाना प्रभारी

इस संबंध में थाना सेंट्रल प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि फिलहाल हमारा बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ता दस्ता, क्राइम की टीम, साइबर स्टाफ जांच में जुटा हुआ है. अभी कुछ नहीं मिला है. जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.

Latest News

बेटिंग ऐप मामले में ED ने किया Sonu Sood को तलब, 24 सितंबर को होगी पूछताछ

Betting App Case: ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े एक मामले में अभिनेता सोनू सूद प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने...

More Articles Like This

Exit mobile version