फतेहपुर: पटाखा बाजार में लगी आग, धमाकों से गूंजा इलाका, दर्जनों दुकानें जलकर खाक

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: छोटी दीपावली पर रविवार की दोपहर यूपी के फतेहपुर जिले का लोधीगंज इलाका उस समय पखाटों की तेज आवाज से गूंजने लगा, जब हाईवे किनारे लगे पटाखा बाजार में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने के बाद शुरु हुआ ताबड़तोड़ पटाखों के आवाज के बीच वहां मौजूद लोगों में शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. भागने में कई लोग घायल हो गए. काफी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दर्जनों पटाखे की दुकान जलकर खाक हो गई. इस घटना की वजह से आवागमन भी प्रभावित हुआ.

आग लगते की तेज आवाज के साथ फूटने लगे पटाखे

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले का लोधीगंज इलाके में हाईवे किनारे दीपावली पर बिक्री के लिए पटाखों की दुकानें लगी थी. रविवार की दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से एक के बाद एक कई पटाखा की दुकान में आग लग गई. आग लगते ही तेज आवाज के साथ पटाखे फूटने लगे. चारों तरफ धुंआ दिखाई देने लगा.

मची अफरा-तफरी, लोग इधर-उधर भागने लगे, कई चोटिल

इससे वहां मौजूद लोगों में शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. बचने के लिए लोग इधऱ-उधर भागने लगे. इस दौरान कई लोग एक-दूसरे से टकराते हुए गिर पड़े, जिससे उन्हें चोटें आई. लगातार धमाकों की आवाज सुनकर तमाम लोग वहां पहुंच गए. हालांकि, भयवश लोग काफी दूर खड़े रहे. इस दौरान तमाम लोग मोबाइल में वीडियो बनाते नजर आए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियां

सूचना मिलते ही सीओ सिटी और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां भी पहुंची. फायरकर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया कि जा रहा आग की इस घटना में करीब 80 पटाखा की दुकानें जलकर खाक हो गई. आग की जद में आकर कई दो पहिया वाहन भी जल गए. हालांकि, अभी तक घायलों के बारे में प्रशासन कुछ नहीं बता पा रहे है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

More Articles Like This

Exit mobile version