पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी भेज रहा था मछुआरा, ATS ने दबोचा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अहमदाबादः गुजरात एटीएस ने लोकसभा चुनाव के बीच एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. गुरुवार को एटीएस ने खुलासा करते हुए बताया कि एक गुजराती मछुआरा दुश्मन देश पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी भेज रहा था, उसे दबोच लिया गया है.

पाकिस्तान को सूचना भेजने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए गुजरात एटीएस के डीएसपी एसएल चौधरी ने बताया, “सूचना मिली थी कि पोरबंदर का रहने वाला मछुआरा जतिन चरणिया पाकिस्तान से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट ‘अद्विका प्रिंस’ को सूचनाएं भेज रहा था. एक टीम ने उसके सोशल मीडिया और पैसों के लेनदेन की निगरानी की और सबूत एकत्र किए.”

डीएसपी एसएल चौधरी ने आगे कहा कि एटीएस में आईपीसी की धारा 121 और 120 के तहत केस दर्ज किया है. मछुआरे जतिन चरणिया ने विभिन्न माध्यमों से 6,000 रुपये लिए.

Latest News

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव को भारी पड़ी PM मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, दो राज्‍यों में केस दर्ज

Tejashwi Yadav: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसना भारी पड़ा है. उत्तर प्रदेश...

More Articles Like This

Exit mobile version