गांधीनगर: गरबा में पथराव करने वालों के खिलाफ एक्शन, 190 अवैध दुकानों पर बुलडोजर प्रहार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gandhi Nagar Garba Tension: गरबा में पत्थर बरसाने वालों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है. गुजरात की राजधानी गांधी के बहियाल में गरबा के दौरान पथराव, पुलिस पर हमला और दुकानों में आगजनी की गंभीर घटनाओं के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. कानून का सख्ती से पालन करने के लिए आज सुबह से ही गांव के मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से बनाए गए तटबंधों को बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रशासन की ओर जारी की गई थी नोटिस

प्रशासन ने पूरे इलाके के लगभग 190 अवैध कब्जेदारों को नोटिस जारी किए थे. उन्हें दो दिनों के अंदर निर्माण संबंधी साक्ष्य प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख दी गई थी.

इसकी समय सीमा बुधवार शाम को समाप्त हो गई. इस अवधि के दौरान एक भी अवैध कब्जेदार ने सड़क एवं भवन विभाग, दहेगाम और न ही कैपिटल प्लानिंग सब-डिवीजन के उप-कार्यकारी अभियंता को निर्माण संबंधी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए. इसके कारण आज सुबह से ही कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीट अवैध कब्जे को गिराने का काम शुरू कर दिया गया.

एसपी रवि तेजा वासमशेट्टी ने बताया

बहियाल गांव में तोड़फोड़ अभियान चल रहा है. गांधीनगर के एसपी रवि तेजा वासमशेट्टी ने बताया, “कुल 186 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. तोड़फोड़ अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम, पंचायत अधिकारी और 300 पुलिसकर्मी मौजूद हैं. हमने कुछ दिन पहले हुई पथराव की घटना में शामिल लोगों की व्यावसायिक संपत्तियों की पहचान कर ली है और आज उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.”

रायपुर घामिज करोली रोड पर कुल 190 अतिक्रमणकारियों में से 135 और हाथीजन से बहियाल रोड पर 51 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं. अधिकारी बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाने में जुटे हुए हैं.

हिंसक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 83 लोगों के खिलाफ नामजद और 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अब तक 66 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

गरबा के दौरान हुआ था पथराव

लूम हो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे बैनर लगाए गए थे. इसी तरह के बैनर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए जा रहे थे. गांधीनगर के पास बहियाल गांव के एक हिंदू युवक ने इस सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी की.

इसके बाद बहियाल के मुस्लिम युवक भड़क गए और उस युवक की दुकान और आस-पास की दुकानों में तोड़फोड़ और आग लगा दी. फिर वे उस मंडप में गए जहां नवरात्रि गरबा खेला जा रहा था. वहां पर पथराव किया. इसके बाद माहौल तनावग्रस्त हो गया था.

Latest News

भारत में कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर्स की मात्रा चालू वित्त वर्ष में 2-4% बढ़ने का अनुमान: Report

भारत में चालू वित्त वर्ष के दौरान कॉम्प्लेक्स उर्वरकों की खपत में 2-4% की वृद्धि होने का अनुमान है....

More Articles Like This

Exit mobile version