Hamas Releases Israeli Hostages: हमास ने गाजा युद्ध विराम के तहत पहले सात बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है. यह कहना है इजरायल का. शांति योजना के तहत हमास को 20 इजरायली बंधकों को रिहा करना है. यह पश्चिम एशिया को अस्थिर करने वाले दो साल के विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बंधकों की रिहाई की खबर से इजरायल में लोगों में जबरदस्त खुशी है और यहां जश्न जैसा माहौल दिखाई दे रहा है. हमास ने कहा है कि 1,900 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 20 जीवित बंधकों को रिहा किया जा रहा है. गाजा पीस प्लान में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी भूमिका रही है.
ट्रंप को इजरायल देगा सम्मान
अंतरराष्ट्रीय मानवीय संगठन ‘रेड क्रॉस’ की अंतरराष्ट्रीय समिति बंधकों की रिहाई की निगरानी कर रही है. इस बीच इजरायल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देगा. इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग के कार्यालय ने कहा कि वह बंधकों को घर वापस लाने के उनके प्रयासों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को इजराइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, “इजरायली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ ऑनर” प्रदान करेंगे. राष्ट्रपति अन्य नेताओं के साथ अपने प्रस्तावित समझौते और युद्ध के बाद की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए इस क्षेत्र में पहुंचने वाले हैं.
इजरायल गाजा में सुरंगों को करेगा नष्ट
इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि वह बंधकों की रिहाई के बाद गाजा में हमास की ओर से बनाई गई सुरंगों के नेटवर्क को नष्ट करने की तैयारी शुरू करे. यह काम अमेरिका के नेतृत्व और ऑबजर्वेशन में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय बलों के माध्यम से किया जाएगा.
इजरायल पर किए गए हमले के बाद शुरू हुई थी जंग
मालूम हो कि जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हमास की ओर से इजरायल पर किए गए हमले के बाद शुरु हुई थी. इस आतंकी हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था. इजरायल के जवाबी सैन्य हमले में हजारों लोग मारे गए हैं, गाजा तबाह हो गया है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा में 67 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं और लगभग 170,000 घायल हुए हैं. युद्ध के कारण भुखमरी का सामना कर रहे गाजा में मानवीय सहायता में वृद्धि की उम्मीद हैं, जहां लाखों लोग बेघर हो गए हैं.