ग्रेटर नोएडा: कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर आ रही है. यहां थाना ईकोटेक 3 इलाके में कूलर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. आग की वजह से इलाके में धुएं का गुबार काफी दूर से दिखाई दे रहा है. दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है.

आग की चपेट में आई कई फैक्ट्रियां।

बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. दर्जनों फायरकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. इसके अलावा कूलर की फैक्ट्री से निकली आग की लपटों ने तीन अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी जद में ले लिया. फिलहाल, आग ने विकराल रूप कर लिया है. बताया जा रहा है कि वायरिंग में फॉल्ट होने की वजह से आग लगी है. वहीं आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. अफरा-तफरी के बीच दमकलकर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं.

बताया गया है कि हबीबपुर-सुथियाना रोड पर कूलर बनाने की फैक्टरी बनी है, जो दादरी निवासी अजय कुमार गर्ग की कंपनी है. सोमवार की दोपहर में अचानक कंपनी में पिछले हिस्से में आग लग गई. कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरी कंपनी को अपनी जद में ले लिया. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियांमौके पर पहुंची. एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, एसीपी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी थी, तब तक आग ने आसपास की दो कंपनियों को भी अपनी जद में ले लिया.

वहीं, आसपास की कंपनियों के मालिक मजदूरों के साथ सामान को बाहर निकालने में लगे रहे. दमकल विभाग भी आसपास की कंपनियों को बचाने में जुटा रहा. खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी थी. पुलिस का कहना है कि आग में किसी के फंसने की सूचना नहीं है. आग बुझाने में फायर की कई गाड़ियां लगी हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि हबीबपुर स्थित कूलर बनाने वाली ओशियन मोल्ड प्लास्ट कंपनी में आग लगी है. सूचना पर तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं. आग ज्यादा होने के कारण आसपास की कंपनी में भी आग फैल गई है. डीसीपी सेंट्रल सहित अन्य पुलिस अधिकार और स्थानीय पुलिस व अन्य तीन थाना प्रभारी मय पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं. फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं.

Latest News

Kolkata Rains: कोलकाता में आफत की बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, पांच लोगों की मौत, ट्रेन-मेट्रो सेवा प्रभावित

Kolkata Rains: सोमवार को रातभर कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों हुई मूसलधार बारिश हुई. इससे जनजीवन को पूरी...

More Articles Like This

Exit mobile version