ग्वालियर: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक चीता की मौत, दूसरा लापता, कूनो से निकल बाहर आ गए थे दो चीते

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ग्वालियरः रविवार की भोर में ग्वालियर जिले में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (शिवपुरी लिंक रोड) पर घाटीगांव सिमरिया टांका पर हादसा हो गया. अज्ञात वाहन ने कूनो अभयारण्य के दायरे से बाहर आए दो चीतों में से एक चीते की टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा चीता लापता है. उसकी तलाश जारी है.

चीते के शव को कूनो ले जाया गया

अधिकारियों की जांच-पड़ताल में ये बात सामने आई है कि सफेद कलर की स्विफ्ट कार ने सड़क पार कर रहे चीते को टक्कर मारी. यह चीता गामिनी मादा चीता का शावक था, जिसके मुंह पर टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शावक के साथ दूसरा चीता बाल-बाल बच गया. यह हादसा रविवार को तड़के हुआ. सूचना मिलने पर डीएफओ ग्वालियर सहित स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. चीते के शव को कूनो ले जाया गया, जहां एक्सपर्ट्स का पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा.

Cheetah death forest officers 21549

बताया गया है कि बीते कुछ दिनों से कूनो से निकलकर चीतों का ग्वालियर में मूवमेंट है और यह घाटी गांव इलाके में घूम रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, मृत चीते की पहचान KG-3 (मादा) के रूप में हुई है. वहीं KG-4 चीता लापता बताया जा रहा है. वन विभाग की टीम लापता चीते की तलाश में जुटी हैं.

Latest News

पुतिन की यात्रा से नहीं प्रभावित होगा भारत-अमेरिका व्यापार समझौता- विदेश मंत्री एस. जयशंकर

New Delhi: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि इससे...

More Articles Like This