Gyanvapi Case: 20 जनवरी को ज्ञानवापी के सील वजूखाना की होगी सफाई, SC ने दिया था आदेश

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gyanvapi Case: वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाना की सफाई 20 जनवरी (शनिवार) को होगी. इसके लिए सुबह 9 से 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. यह निर्णय गुरुवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में हिंदू पक्ष, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी और पुलिस अफसरों की बैठक में लिया गया. मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने वजूखाना की साफ-सफाई का आदेश दिया था.

सील वजूखाना की साफ-सफाई के दौरान दो-दो प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दोनों पक्ष के दो-दो प्रतिनिधि सील वजूखाना की साफ-सफाई के दौरान मौजूद रहेंगे. कोई भी प्रतिनिधि वजूखाना की जाली के अंदर प्रवेश नहीं करेगा. सिर्फ सफाई कर्मी अंदर प्रवेश कर एहतियात बरतते हुए साफ-सफाई का काम करेंगे. सफाई के काम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. किसी को भी सील वजूखाना में अनिधिकृत रूप से प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

Latest News

PM मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

India-Denmark Green Strategic Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से टेलीफोन पर बातचीत की....

More Articles Like This

Exit mobile version