Hapur Accident: हाईवे पर टकराए कई वाहन, दो घायल, रुकी रही रफ्तार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hapur Accident: एक बार फिर आज यूपी के कई जिलों सहित पूरा उत्तर भारत कोहरे की जद में है. घने कोहरा की वजह से आज (बुधवार) की सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हापुड़ में एक बड़ा हादसा हो गया. कोहरे की धुंध के कारण आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग घायल हो गए. हादसे की वजह से मार्ग पर अन्य वाहनों की रफ्तार थम गई और जाम लग गया.

दुर्घटना की वजह से मार्ग पर लगा जाम
घने कोहरा के बीच एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक वाहन एक-दूसरे से टकरा गए. तीन वाहन टक्कर के बाद हाईवे पर पलट गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना की वजह से एनएच-9 पर अन्य वाहनों की रफ्तार रुक गई, जिससे लंबा जाम लग गया.

क्रेन से वाहनों को हटाने के बाद सुचारू हुआ आवागमन
दुर्घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवाया. इसके बाद आवागमन सुचारू हो सका. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों के घायल होने की सूचना है. उन्हें उपचार के स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया.

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version