Himachal: पहले पूछा पता, फिर ताना पिस्तौल, लूट ले गए महिलाओं के गहने

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश से हैरान करने वाली वारदात सामने आ रही है. यहां बिलासपुर जिले के उपमंडल श्रीनयनादेवी जी के दबट गांव में कार बदमाश पिस्तौल की नोक पर दो महिलाओं से गहने लूटकर फरार हो गए. कोट कहलूर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित महिला ने बताया
पुलिस को दिए बयान में गांव दबट की पीड़ित महिला ने बताया कि बुधवार देर शाम गांव की एक अन्य महिला के साथ सड़क किनारे बैठी थी. इसी दौरान एक कार उनके पास आकर रुकी. कार से तीन युवक उतरे. एक लड़ने ने पंजाबी में गुरु का लाहौर को जाने का रास्ता पूछा. अभी वह रास्ते के संबंध में बता ही रही थी कि उसने बगल से पिस्तौल निकालकर उसके गले पर रख दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन में से एक आरोपी ने उसके कानों से सोने की बालियां और दूसरे ने साथ बैठी महिला के कानों से दो सोने के टॉप्स जबरदस्ती उतार लिया. घटना के समय एक युवती और एक युवक कार में ही बैठे रहे. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी गुरु का लाहौर की तरफ भाग निकले. इस संबंध में डीएसपी नयनादेवी जी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

CG Board 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द होंगे जारी, पूरी हुई तैयारियां

CG Board 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल रायपुर (CGBSE) 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों का...

More Articles Like This