Arki Fire: हिमाचल प्रदेश से दुखद खबर सामने आई है. यहां सोलन जिले के अर्की बाजार में रविवार की आधी रात के बाद लकड़ी के एक मकान में भीषण आग लग गई. आग ने अन्य कई मकानों को भी अपनी जद में ले लिया. इस अग्निकांड में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की सूचना है.एसडीआरएफ को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
नेपाली मूल का एक परिवार आया आग की जद में
मिली जानकारी के अनुसार, अर्की बाजार में देर रात लगी आग में प्रियांश नाम के बच्चे की मौत हो गई व दो लोगों को रेस्क्यू किया है. घायलों का उपचार सिविल अस्पताल अर्की में चल रहा है.
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा का कहना है कि सात से आठ घर आग की जद में आए हैं. यूको बैंक के पास पुराने बस स्टैंड अर्की में पौने तीन बजे के करीब घरों में भीषण आग लग गई. शिमला के बालूगंज, सोलन के बनलगी, अंबुजा सीमेंट कंपनी से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे.
आग लगने के दौरान संभवतः छह से सात सिलिंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. फंसे हुए लोगों को निकालने और राहत कार्य के लिए बचाव अभियान जारी है.
हिमाचल के सोलन में भीषण आग से एक बच्चे की मौत हुई है, कई लोग घायल है। pic.twitter.com/9OLYAYRkd9
— Chandan Singh Rajput (@imchandansinghs) January 12, 2026
प्रशासन के मुताबिक
प्रशासन के मुताबिक, कुछ लोगों के अब भी आग की चपेट में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.