हापुड़ में भीषण हादसा: कैंटर ने बाइक को रौंदा, चार मासूम बच्चों सहित पांच लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Accident: यूपी का हापुड़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार एक कैंटर ने बाइक को रौंद दिया. इस दुर्घटना में चार बच्चों सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई.

बच्चों को लेकर बाइक से मिट्ठेपुर गए थे दानिश

जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात हापुड़ के मोहल्ला रफीकनगर निवासी राजमिस्त्री दानिश (36 वर्ष) अपनी दो बेटियों माहिरा (6), समायरा (5) के अलावा भाई सरताज के बेटे समर (8) और दोस्त रफीकनगर निवासी वकील के बेटे माहिम (8) को लेकर गुलावठी के गांव मिठ्ठेपुर गए थे.

गलत दिसा से आ रहे कैंटर ने बाइक को रौंदा 

वहां पांचों ने बाग में स्थित स्विमिंगपूल में स्नान किया. इसके बाद देर रात बाइक में चारों बच्चों को बैठाकर दानिश वापस गांव आ रहे थे. इसी दौरान हाफिजपुर क्षेत्र में पड़ाव के पास गलत दिशा से रहे कैंटर ने बाइक को रौंद दिया.

UP Accident news big road accident in Hapur a canter coming from wrong side crushed a bike five died

घटना के बाद कैंटर चालक फरार

इस हादसे में बाइक पर सवार चार बच्चों सहित पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. कैंटर को जब्त कर लिया.

सीओ अनीता सिंह ने बताया

इस संबंध में सीओ अनीता सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सभी को अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फरार कैंटर चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घर कोहराम मच गया. मोहल्लावासियों में शोक की लहर दौड़ गई.

Latest News

केंद्रीयकृत किचन से 3 वर्ष में 682 परिषदीय स्कूलों के लगभग 85 हज़ार बच्चों की थाली तक पहुंचा मिडडेमील

Varanasi: डबल इंजन की सरकार द्वारा केंद्रीयकृत किचन में पके मिड डे मील के पौष्टिक और गर्म भोजन परोसने...

More Articles Like This

Exit mobile version