Sivakasi Blast: तमिलनाडु से बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत की ‘पटाखा राजधानी’ के रूप में मशहूर तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्टी में जबरदस्त धमाका हुआ है. इस हादसे में कम से कम चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजवाया.
तेज धमाके से दहला इलाका
मिली जानकारी के अनुसार, यह धमाका मंगलवार सुबह हुआ. धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए. शिवकाशी में ही मुर्गा छाप पटाखों का कारखाना भी है. यह विस्फोट शिवकाशी के पास सेंगमालापट्टी में एक निजी पटाखा इकाई में हुआ.
Tamil Nadu | Four people died and five others were injured in an explosion at a firecracker factory in Chinnakamanpatti near Sivakasi. They were admitted to the Virudhunagar government hospital for treatment. More details awaited: Virudhunagar District SP Kannan
— ANI (@ANI) July 1, 2025
पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक
पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह विस्फोट मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे सेंगमालापट्टी के पास श्री सुदर्शन फायरवर्क्स यूनिट में हुआ. उस समय यहां करीब 80-100 कर्मचारी काम कर रहे थे. फैक्टरी से कुछ लोगों को बाहर निकाला गया है, जो कि आग में बुरी तरह झुलसे पाए गए. पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
VIDEO | Tamil Nadu: An explosion at the Gokulesh Fireworks Factory in Chinnakamanpatti, near Sivakasi, in the Virudhunagar district on Tuesday morning killed five workers. Four other workers were injured in the incident. Relief and rescue operations underway.#TamilNaduNews… pic.twitter.com/oBLj2RXSIt
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2025