शिवकाशी में भीषण हादसाः पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, चार लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sivakasi Blast: तमिलनाडु से बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत की ‘पटाखा राजधानी’ के रूप में मशहूर तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्टी में जबरदस्त धमाका हुआ है. इस हादसे में कम से कम चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजवाया.

तेज धमाके से दहला इलाका

मिली जानकारी के अनुसार, यह धमाका मंगलवार सुबह हुआ. धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए. शिवकाशी में ही मुर्गा छाप पटाखों का कारखाना भी है. यह विस्फोट शिवकाशी के पास सेंगमालापट्टी में एक निजी पटाखा इकाई में हुआ.

पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक

पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह विस्फोट मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे सेंगमालापट्टी के पास श्री सुदर्शन फायरवर्क्स यूनिट में हुआ. उस समय यहां करीब 80-100 कर्मचारी काम कर रहे थे. फैक्टरी से कुछ लोगों को बाहर निकाला गया है, जो कि आग में बुरी तरह झुलसे पाए गए. पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

More Articles Like This

Exit mobile version