पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसाः ट्रक पलटा, एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Road Accident: पाकिस्तान से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ है. बताया गया है कि यहां बृहस्पतिवार को एक सुरंग के पास एक ट्रक के पलट गया. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के कम से कम 15 लोगों की जान चली गई और आठ अन्य लोग घायल  भी हुए हैं. इस हादसे के बारे में बचाव अधिकारियों ने जानकारी दी है.

रेस्क्यू 1122 आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा मलाकंद जिले के स्वात मोटरवे पर हुआ. सभी पीड़ित स्वात के बहरीन तहसील के जिब्राल क्षेत्र के एक खानाबदोश परिवार से थे, जो अक्सर मौसमी तौर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास करते थे. हादसे की सूचना मिलने पर बचाव सेवाएं और पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और सभी को जिला मुख्यालय अस्पताल बटखेला पहुंचाया गया.

मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

अस्पताल में चिकित्सकों ने 15 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि आठ घायलों को आपातकालीन चिकित्सा प्रदान की गई. गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को बाद में विशेष देखभाल के लिए स्वात ले जाया गया. बचाव सूत्रों के मुताबिक, मृतकों और घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

More Articles Like This

Exit mobile version