हैदराबादः कर्मचारी ने दिया चैलेंज, नशे में धुत व्यक्ति ने पेट्रोल पंप में लगा दी आग, फिर…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हैदराबादः हैदराबाद से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां नशे में धुत एक व्यक्ति ने लाइटर से पेट्रोल पम्प में आग लगा दी. हालांकि, संयोग अच्छा रहा कि कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया लिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

बताया गया है कि बीते शनिवार की देर शाम करीब सात बजे एक आरोपी रितन नशे में धुत होकर हाथ में सिगरेट लाइटर लेकर नाचराम इलाके में स्थित पेट्रोल पम्प पर पहुंचा. इस दौरान वहां 10-11 लोग मौजूद थे इस पर पेट्रोल पंप पर मौजूद स्कूटी में पेट्रोल भरने की तैयारी में लगे कर्मचारी अरुण ने आरोपी से पूछा कि क्या वह लाइटर से आग लगाने की कोशिश में है.

आग लगते ही मौके पर मची अफरा-तफरी
इसके बाद उसने चिरन को चुनौती दी और कहा कि अगर ‘हिम्मत है’ तो वह लाइटर जलाए. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए आरोपी ने लाइटर जला दिया, जिससे स्कूटी में तेल भरते समय आग लग गई. इससे वहां मौजूद लोगो में अफरा-तफरी मच गई. लोग वाहन छोड़कर दूर भाग गए.

पुलिस ने आरोपी और कर्मचारी को किया गिरफ्तार
शोर-शराबा के बीच कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी रितन और कर्मचारी अरुण को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह घटना का सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी में पेट्रोल भरते समय लाइटर से आग लगा देता. आग लगते ही वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगते हैं और फायरकर्मी आग बुझाने में जुट जाते है और कुछ ही देर में काबू पा लेते है. संयोग अच्छा रहा कि समय रहते कर्मचारियों ने आग को बुझा दिया, वरना किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.

Latest News

World Press Freedom Day 2025: 3 मई को ही क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे, यहां जानें इतिहास

World Press Freedom Day 2025: हर साल 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. ये दिन...

More Articles Like This